क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीरब्रेकिंग न्यूज

25 लाख की डील और अरूण को खाईवाली करने की पूरी छूट! कांकेर से लेकर रायगढ़ तक एजेंट सक्रिय

रायपुर। खाकी के संरक्षण में फल-फूल चुका छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती का ‘अरूणÓ मध्यभारत के टॉप-5 खाईवालों में शुमार है। क्रिकेट सट्टा और इस व्यवसाय को चलाने वाला प्रभावशाली व्यक्ति बहुचर्चित अरूण। सक्ती में अरूण क्रिकेट सट्टे का अचूक खिलाड़ी माना जाता है और वह बरसों से सक्ती में बैठकर बिल्कुल हाईटेक अंदाज में बेखौफ खाईवाली करता है। अरूण के कतिपय मुलाजिमों का दावा है कि सितंबर से नवंबर तक के लिए 25 लाख रुपए में डील तय हुई है। इस सुरक्षा शुल्क के भुगतान के एवज में उसे निर्विघ्न खाईवाली करने का कुछ लोगों ने भरोसा दिलाया है। यही नहीं, कतिपय नेता अरूण की इस काम में खुलेआम मदद करते हैं और जरूरत पडऩे पर मांडवाली करने से भी इन्हें हिचक नहीं है। अरूण का छत्तीसगढ़ के कांकेर से लेकर रायगढ़ में कई एजेंट है जो उसके व्यापार के विस्तार में अहम रोल प्ले करते हैं। ये एजेण्ट अरूण को मोटा खिलाड़ी देते हैं, इसके बदले उससे कमीशन वसूल करते हैं। उक्त खिलाडिय़ों की जितने की हार-जीत होती है, उसमें अरूण के एजेंटों का भी हिस्सा होता है। इस हिसाब-किताब का पूरा कच्चा चि_ा रायगढ़ में मौजूद अरूण के रिश्तेदारों के पास रहता है और अरूण के कलेक्शन एजेंट नियमित पैसे वसूल करते हैं। सक्ती में अरूण क्रिकेट सट्टे का पर्याय बन गया है। वहीं, कई छिटपुट खाईवाल हैं तो अरूण के नक्शे कदम पर चलकर किंग बनने की जुगत में हैं। इस सूची में अनुराग, मुकेश, राहुल, रघु, रत्थू, मोहन के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button