Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़ये दो हद हो गई साब! कलेक्टर के आदेश को बदल दिया...

ये दो हद हो गई साब! कलेक्टर के आदेश को बदल दिया एसडीएम ने, अपने चहेते को वहीं पदस्थ किया जहां से कलेक्टर साहब ने हटाया

राजनांदगांव। कलेक्टर के ट्रांसफ र आदेश की अवहेलना करते हुए मोहला एसडीएम ललितादित्य नीलम के द्वारा अपने चहेते पटवारी मोहन पुरामे को दो दिनों में वापस मोहला बुलाने का मामला सामने आया है। पटवारी मोहन पुरामे मोहला हल्का और अतिरिक्त प्रभार के रूप में ग्राम मचियापार हल्का में पदस्थ थे। जिस पटवारी हल्के में वो पदस्थ थे। वहां के ग्रामीणों ने उनकी अनैतिक मांग और रिश्वतखोरी से तंग आकर कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने पटवारी का तबादला आदेश जारी किया था जिस पर पटवारी का ट्रांसफ र 28 अक्टूबर को छुईखदान तहसील के पटवारी हल्का नं 39 ग्राम भोथली किया गया। ट्रांसफ र को 2 दिन भी नहीं हुए थे कि एसडीएम ललितादित्य नीलम ने अपने चहेते पटवारी मोहन पुरामे को मोहला क्षेत्र वापस बुला लिया। 2 नवंबर के आदेश पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पटवारी मोहन पुरामे को भोथली (छुईखदान) से वापस मोहला के माडिंगपिंडिंग भुर्सा पदस्थ किया गया है।

 

पटवारी पर ग्रामीणों ने लगाया था गंभीर आरोप : ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए पटवारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें पटवारी चौहद्दी बनाने, नक्शा काटने, प्रमाणीकरण करने, ऋ ण पुस्तिका बनाने, सीमांकन करने और रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए बिना चढ़ावा काम नहीं करता था। हर छोटे-छोटे कार्यों के लिए अवैध उगाही करता था। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल पटवारी को छुईखदान तहसील के भोथली हल्के में पदस्थ कर दिया था। वहीं तबादले को 2 दिन भी नहीं बीते थे कि वापस एसडीएम ने वापस बुला लिया। एसडीएम के इस कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश हैं।

 

जमीन बेचने का लग चुका आरोप : 49 गरीब किसानों को काश्तकारी के लिए आबंटित सिलिंग भूमि को पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार और रजिस्ट्रार की मिलीभगत से बेचने का भी मामला उजागर हो चुका है। उक्त विवादित मामले में पटवारी मोहन पुरामे का नाम पहले भी घेरे में आ चुका है। पटवारी राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और लीपापोती करने और सरकारी जमीन को बेचने को लेकर हमेशा ही विवाद में रहा। पटवारी को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण हौसले बुलंद हैं। राजनीतिक दबाव बनाने के चलते ही कलेक्टर के आदेश को बायपास करते हुए रातों रात फैसला बदल दिया गया।