2026 Nissan Patrol Nismo : दमदार डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च, जानिए पूरी खूबियां

Nissan ने अपनी हाई-परफॉर्मेंस SUV Patrol Nismo को नए अंदाज़ में ग्लोबली लॉन्च किया है। ट्विन टर्बो V6 इंजन, प्रीमियम इंटीरियर और रेस-इंस्पायर्ड फीचर्स के साथ यह SUV जुलाई 2025 से मिडल ईस्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

By admin
3 Min Read
2026 Nissan Patrol Nismo
Highlights
  • 22-इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन बॉडी और V-Motion ग्रिल
  • 3.5 लीटर ट्विन टर्बो V6 इंजन, 495hp पावर
  • रेड-ब्लैक इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ और 28.6 इंच डिस्प्ले
  • रॉक, सैंड, ईको, स्पोर्ट सहित मल्टीपल ड्राइव मोड्स
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Patrol Nismo India Launch :  जापानी ऑटो निर्माता Nissan ने अपनी लोकप्रिय मॉडल (2026 Nissan Patrol Nismo) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने इसे और अधिक पावरफुल इंजन, आक्रामक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मिडल ईस्ट के बाजारों में पेश किया है। यह SUV खासकर उन ग्राहकों के लिए है जो स्टाइल, पावर और परफॉर्मेंस को एक साथ चाहते हैं।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

निसान की दमदार एसयूवी पेट्रोल निस्मो (Nissan Patrol Nismo) को जुलाई 2025 से यूएई, सऊदी अरब समेत पूरे मिडल ईस्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है।

2026 मॉडल में कई नए विजुअल और टेक्निकल बदलाव किए गए हैं। कार का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव है, जबकि इंटीरियर में हाई-टेक फीचर्स और लग्जरी लेवल कंफर्ट पर ध्यान दिया गया है। इसके 3.5 लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन ने इसे सेगमेंट की सबसे ताकतवर SUV बना दिया है।

Patrol Nismo में अब जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन अपग्रेड देखने को मिलते हैं, वे इसे केवल एक ऑफ-रोड SUV नहीं, बल्कि प्रीमियम रोड-प्रेजेंस वाली परफॉर्मेंस गाड़ी भी बनाते हैं। कंपनी ने इसके इंजन ट्यूनिंग और सस्पेंशन सेटअप को भी बेहतर किया है ताकि हाई-स्पीड स्टैबिलिटी और हैंडलिंग दोनों में बेहतरी मिले। फिलहाल, SUV के भारत में लॉन्च को लेकर Nissan की ओर से कोई स्पष्ट समयरेखा नहीं दी गई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी मांग को देखते हुए इसे यहां भी लाया जा सकता है।

 एक्सटीरियर और इं​टीरियर (2026 Nissan Patrol Nismo) 

(2026 Nissan Patrol Nismo) में ड्यूल टोन एक्सटीरियर, बड़ा एयर-डैम और नया रीडिजाइन बम्पर दिया गया है। 3D हनीकॉम्ब ग्रिल, फॉर्मूला E-प्रेरित फॉग लैंप और नया V-Motion ग्रिल इसे आक्रामक लुक देता है। 22 इंच एल्यूमिनियम अलॉय व्हील्स और हाई परफॉर्मेंस टायर्स इसकी सड़क पकड़ को और बेहतर बनाते हैं। इंटीरियर में रेड-ब्लैक ड्यूल टोन थीम, Nismo बैजिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, E-डैम्पर्स, हेड-अप डिस्प्ले, एल्यूमिनियम पैडल, 8 सीटें और रॉक, सैंड, ईको, मड, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट जैसे मल्टी ड्राइव मोड्स शामिल हैं।

2026 Nissan Patrol Nismo पावरट्रेन

SUV में (Twin Turbo V6 Engine) दिया गया है जिसकी क्षमता 3.5 लीटर (3492cc) है। यह इंजन 495 हॉर्स पावर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर आउटपुट सामान्य Patrol मॉडल की तुलना में 70hp अधिक है। गाड़ी में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं, जिससे परफॉर्मेंस और स्मूद ड्राइव का बेहतर संतुलन मिलता है।

 

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article