Breaking News

Doctors Transferred : कई जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल ऑफिसर बदले, देखिए पूरी सूची

Chhattisgarh News : राज्य सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Doctors Transferred) किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने एक आदेश जारी करते हुए 7 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें सिविल सर्जन-सह-अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात डॉक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी आदेश के अनुसार, डॉ. डी.के. नागवंशी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खरियार रोड (महासमुंद) से स्थानांतरित कर जिला अस्पताल बालोद का सिविल सर्जन-सह-अस्पताल अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, डॉ. जितेंद्र यादव को डोंगरगढ़ के सिविल अस्पताल से स्थानांतरित कर नारायणपुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन नियुक्त (Doctors Transferred) किया गया है।

विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह तबादला आदेश स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और प्रशासनिक सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

स्थानांतरण और नवीन पदस्थापना (Doctors Transferred)  

 

क्रमडॉक्टर का नामवर्तमान पदस्थापना स्थाननवीन पदस्थापना स्थान
1डॉ. डी.के. नागवंशीपीएचसी खरियार रोड, महासमुंदसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, बालोद
2डॉ. जितेंद्र यादवसिविल अस्पताल, डोंगरगढ़, राजनांदगांवसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, नारायणपुर
3डॉ. पी.सी. बंछोरसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, बालोदएमओ, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोंगरगढ़
4डॉ. ए.के. बघेलसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, नारायणपुरसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, महासमुंद
5डॉ. के.सी. साहूशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोंगरगढ़सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, बेमेतरा
6डॉ. वी.के. कुर्रेसिविल सर्जन, जिला अस्पताल, बेमेतराएमओ, शहरी पीएचसी कुरूद, धमतरी
7डॉ. एस.के. सिंहमेडिकल ऑफिसर, शहरी पीएचसी कुरूद, धमतरीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुरुद, धमतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button