Wednesday, November 13, 2024
Homeदेश100 करोड़ डोज का रिकॉर्ड बनते ही बदल गई कॉलर ट्यून, अभी...

100 करोड़ डोज का रिकॉर्ड बनते ही बदल गई कॉलर ट्यून, अभी कॉल करके चेक करें

नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने के साथ ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं 100 कोरोना वैक्सीन डोज लगने का रिकॉर्ड बनने के आपके मोबाइल में बजने वाली कॉलर ट्यून भी बदल गई है। अब यदि आप कॉल करेंगे तो आपको कोरोना महामारी के प्रति अलर्ट करने वाली कॉलर ट्यून के स्थान पर वैक्सीनेशन अभियान की सफलता का संदेश सुनाई देगा। गौरतलब है कि जब से कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दी है, तभी से मोबाइल फोन यूजर्स को कॉल करने पर कोरोना महामारी के प्रति सतर्क करने के लिए कॉलर ट्यून सुनाई देती है। हालांकि कई बार लोग इससे ऊब भी चूके हैं और शिकायत भी कर चुके हैं। कुछ लोगों ने ने कॉलर ट्यून हटाने के लिए कोर्ट में भी चायिका लगा दी थी।

कॉलर में अमिताभ बच्चन की आवाज लेकर भी हुआ था विवाद – गौरतलब है कि कोरोना महामारी के प्रति अलर्ट करने के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज में जागरूकता का संदेश दिया गया था लेकिन बीते साल से कोरोना कॉलर ट्यून में बिग बी की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। दरअसल अमिताभ की आवाज को हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन इस वजह से कॉलर ट्यून नहीं बदला गया है, जबकि फोन पर कोरोना वैक्सीनेशन का नया कॉलर ट्यून सुनाई देने लगा। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया था कि कॉलर ट्यून में असली कोरोना योद्धा की आवाज को लिया जाना चाहिए, ऐसे में अमिताभ बच्चन की आवाज को कोरोना कॉलर ट्यून से हटा देना चाहिए, चूंकि अमिताभ बच्चन सहित उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो चुका है, ऐसे में उनकी आवाज में जागरूकता मैसेज ज्यादा प्रभावी नहीं होगा।

 

कॉलर ट्यून में ये कहते थे अमिताभ बच्चन – कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘नमस्कार, हमारा देश और पूरी दुनिया आज कोविड-19 की चुनौती से जूझ रही है, कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सतर्क रहना हमारा कर्तव्य है। इसलिए, जब तक कोई दवा नहीं है, तब तक कोई ढिलाई नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से हाथ धोएं, मास्क पहनें और आपस में उचित दूरी बनाए रखें। याद रखें दो गज की दूरी, मास्क जरूरी खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।

https://www.kooapp.com/koo/mygovindia/99c24e02-b0e8-42e2-bd4c-d0dbb19e1beb