Friday, November 8, 2024
Homeखेलस्टार क्रिकेटर को भारी पड़ा 'अनुशासन' तोड़ना, एक साल के लिए हुआ...

स्टार क्रिकेटर को भारी पड़ा ‘अनुशासन’ तोड़ना, एक साल के लिए हुआ सस्पेंड, भरने पड़ेंगे लाखों रुपए

खेल डेस्क। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए चमिका करुणारत्ने को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया. बोर्ड की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यीय पैनल की ओर से की गई अनुशासनात्मक जांच के बाद यह सजा सुनाई. हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में भी करुणारत्ने टीम का पार्ट थे. 26 साल के चमिका करुणारत्ने को बोर्ड ने टी20 विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने के चलते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया. एसएलसी की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यीय पैनल द्वारा की गई अनुशासनात्मक जांच के बाद यह सजा सुनाई है. एसएलसी ने अपने बयान में कहा, ‘चमिका करुणारत्ने के उल्लंघनों की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति ने एसएलसी की कार्यकारी समिति से सिफारिश की थी कि खिलाड़ी को कड़ी चेतावनी दी जाए कि वह आगे से ऐसा ना करे. इसके साथ ही ऐसी सजा दी जाए जिसका ज्यादा प्रभाव उसके क्रिकेट करियर पर ना पड़े.’ 

चमिका करुणारत्ने

बोर्ड ने आगे कहा, ‘ऐसे में उक्त निष्कर्षों और जांच पैनल की सिफारिशों के बाद कार्यकारी समिति ने क्रिकेट के सभी रूपों में भाग लेने से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा करुणारत्ने के खिलाफ 5000 अमेरिकी डॉलर (4.08 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में चमिका करुणारत्ने ने सात मैचों में कुल तीन विकेट चटकाए थे. चमिका करुणारत्ने ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है.  26 साल के चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैच में करुणाकरत्ने ने 22 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो करुणारत्ने ने 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहे. जबकि टी20 इंटरनेशनल में करुणारत्ने के नाम पर 15.11 के एवरेज से 257 रन दर्ज हैं. चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए हैं.