Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़सीजीपीएससी : 2 सितंबर को इंटरव्यू, 242 पदों के लिए 732 अभ्यर्थी...

सीजीपीएससी : 2 सितंबर को इंटरव्यू, 242 पदों के लिए 732 अभ्यर्थी हुए हैं चयनित 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (मेन्स) 2019 का रिजल्ट और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होनी है। प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इंटरव्यू के लिए आयोग ने 732 अभ्यर्थियों को चयनित किया है। इन चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 2 सितंबर से शुरू होगा जो 17 सितंबर तक दो पालियों सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। इंटरव्यू से पूर्व चयनित परीक्षार्थियों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।

वरीयता का करना होगा निर्धारण : सीजीपीएसी के अधिकारियों के अनुसार मुख्य परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को अब राज्य की 18 सेवाओं में से वरीयता का निर्धारण करना होगा। अभ्यार्थी वरीयता निर्धारित कर सकें, इसलिए सीजीपीएससी की वेबसाइट में लिंक जारी कर दिया है। लिंक के जरिए चयनित अभ्यर्थी वरीयता को चुन सकेंगे। यह वरीयता देने के लिए सूचना अलग से दी जाएगी।

इंटरव्यू से पहले दस्तावेजों की जांच : सीजीपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होने वाले चयिनित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच करानी होगी। दस्तावेजों की जांच कराने के लिए इंटरव्यू से एक दिन पहले का समय चुना गया है। इंटरव्यू के एक दिन पूर्व अभ्यर्थी को अपने शैक्षणिक, अधिवास और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति आयोग के अधिकारियों को दिखानी होगी। जो अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जांच नहीं कराएंगे, उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन

इन पदों पर होनी है भर्ती : राज्य शासन के 18 विभागों के 242 पदों पर भर्ती होगी। जिनमें राज्य सिविल सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वित्त सेवा, खाद्य अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक परियोजना अधिकारी, पंचायत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक आदिवासी विकास, सहायक पंजीयक, सहकारिता, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधिनस्थ लेखा सेवा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, वाणिज्यिक कर, वाणिज्यिक कर निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक, जेल के पद पर चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जाएगी।