Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़सस्पेंड : 35 लाख रुपए का घपला, राज्य सरकार ने कृषि उप...

सस्पेंड : 35 लाख रुपए का घपला, राज्य सरकार ने कृषि उप संचालक को किया निलंबित

रायपुर। राज्य सरकार ने गरियाबंद कृषि उप संचालक फगुराम कश्यप को मिनी राइस मिल खरीदी मामले पर निलंबित कर दिया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रद्योगिकी विभाग के अवर सचिव हेमिन बाघ ने आदेश जारी किया है। निलंबन के दौरान उपसंचालक कश्यप कृषि संचनालय, नया रायपुर में सलंग्न रहेंगे। दरअसल, हरित क्रांति योजना के तहत लगभग 35 लाख की मिनी राइस मिल खरीदी नियम विरुद्ध किये जाने के कारण ये कार्रवाई हुई है। उप संचालक फगुराम कश्यप को बीज निगम के नए नियम के तहत मिनी राइस मिल की खरीदी किया जाना था। लेकिन इसे स्थानीय डीलर से खरीदा गया। जिससे शासन को नुकसान उठाना पड़ा। बीते माह राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने मामले की शिकायत कृषि संचालक से किया था। एक माह बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई विभाग ने नहीं किया तो विधायक शुक्ल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मामले को ध्यानाकर्षण में रखा। हालांकि सत्र के पहले दिन दिवंगतों श्रद्धंजलि देने के बाद सत्र मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गया। बावजूद इसके सरकार ने संज्ञान लेते हुए जवाब देने से पहले ही उप संचालक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने आदेश जारी कर दिया।