क्राइमरायगढ़

सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोडा़ उसे ही आबकारी की विशेष टीम ने भेजा जेल

बरमकेला. गांव के जिस महुआ शराब कोचिए को तीन दिन पहले सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोड़ दी थी उसे आबकारी विभाग द्वारा गठित विशेष उडन दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोबारा दबोच ली और गैर जमानती धारा लगाकर जेल भेज दिया गया है. आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद सरिया पुलिस की पहले हुई कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.  रायगढ़ आबकारी विभाग इन दिनों वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. दोपहर को सरिया थाना क्षेत्र में दबिश दी गई. पांच सरकारी वाहनों में लाव लश्कर के साथ साल्हेओना के बस स्टैंड के पास एक मोहल्ले के ग्रामीण के मकान को चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी रमेश सहिस पिता फुनू उम्र 43 वर्ष के पास 12 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा जाना पाया गया. इसी टीम ने सारंगढ थाना के ग्राम साराडीह निवासी गिरजा सतनामी पति बाबूलाल उम्र 40 वर्ष के पास भी 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई. इन दोनों आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत मामला पंजीबंद्ध कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि विशेष गठित टीम में आबकारी वृत्त बरमकेला के उप निरीक्षक विकास पाल सांडे के अलावा सारंगढ, रायगढ़ व जांजगीर चांपा की अमले को शामिल किया गया है और शराब तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है. ऐसे में आबकारी अमला खोज खोज कर अवैध शराब के कारोबारियों को धर पकड़ शुरू कर दी है.

 

 

” लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर टीम बनाई गई है और विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें दोनों आरोपी के कब्जे कच्ची महुआ शराब पाए जाने पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
विकास पाल सांडे, उप निरीक्षक, आबकारी बरमकेला.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button