क्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग

सराफा व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या, लूट के लिए घुसे थे आरोपी, लुटेरों को पकडऩे पुलिस ने की नाकेबंदी, तलाश जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सराफा व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। आरोपी सोने-चांदी की दुकान में लूट के लिए घुसे थे। सराफा  व्यापारी ने उनका विरोध किया तो लुटेरों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। उन्होंने सराफा व्यापारी के ऊपर कई वार किए, जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बाद उन्होंने दुकान में लूट की और वहां से फरार हो गए। घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग दुकान में आए। उन्होंने दुकान का सामान लूटने की कोशिश की। यह देख दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी (52 वर्ष) निवासी गूड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर ने उनका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपियों ने अपने पास से धारदार हथियार निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र सोनी के ऊपर एक के बाद एक कई वार किए। इससे वो लहू लुहान होकर वहीं गिर गए। जिस समय आरोपियों हमला बोल उस समय दुकान संचालक सुरेंद्र सोनी अकेले थे। इसके बाद आरोपियों ने दुकान से सोने चांदी के आभूषण और नगदी लूटी और वहां से फरार हो गए। जैसे ही मामले की सूचना अमलेश्वर पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची। आसपास के व्यापारियों और लोगों ने सुरेंद्र सोनी को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहां से वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रायपुर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना के बाद दुकान को कराया गया बंद - Dainik Bhaskar

पुलिस ने की चारों तरफ नाकेबंदी : एसपी अभिषेक पल्लव ने आरोपियों को पकडऩे के लिए रायपुर और दुर्ग की सीमाओं में नाकेबांदी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फु टेज के आधार पर आरोपियों की तालश कर रही है। सीसीटीवी फु टेज में आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। दुर्ग पुलिस का कहना है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button