Friday, November 8, 2024
Homeराजनीतिसत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने तैयार किया तगड़ा प्लान, जानें,...

सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने तैयार किया तगड़ा प्लान, जानें, 2023 में फिर से 36गढ़ फतह की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अभी लगभग एक साल का वक्त बचा है। सियासी दलों ने अभी से चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। तैयारी दोनों खेमे में चल रही है। वहीं सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी में ज्यादा बेचैनी है। वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए तैयारी में लग गई है। आज रायपुर में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रदेश में होने वाले 2023 के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा आज की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। निर्देश दिए गए कि एक बेहतर समन्वय के साथ में आगे काम किया जाए। वहीं बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित हुए। आगे चुनाव की रणनीति किस प्रकार हो कैसे हमें जाना है इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को प्रदेश प्रभारी के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका क्रियान्वयन हमको करना है। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय पुलिस नाम की कोई चीज होती नहीं है, कानून व्यवस्था राज्य की होती है। उन्होंने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मंशा पर उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी की हत्या हुई थी उसका क्या अपडेट है? अभी तक कोई नहीं पूछ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नक्सल मोर्चे पर लड़ाई लडऩे पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि शहरी नक्सल के नाम से प्रताडि़त करने का बात होती है और सुधा भारद्वाज को शहरी नक्सली बताकर अंदर कर दिया गया है। भाजपा के खिलाफ होंगे तो धर्म विरोधी हो जाएंगे। अगर प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ होंगे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते हैं। छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी को लेकर सीएम ने कहा 80 से 85 प्रतिशत खरीदी हो गई है। बारदाने की कमी को लेकर बोले कि आने वाले समय में और बरदाना उपलब्ध होगा, जो जूट कमिश्नर है उससे लगातार हमारे अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस साल किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पिछले साल कोरोना काल के चलते जूट मिल ही बंद था।

 

 

 

बैठक में ये रहे शामिल : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लिए बनी पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर कमेटी) में मुख्यमंत्री बघेल के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेंद्र साहू, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उलका, समेत कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।

 

 

अगल-बगल बैठे सीएम भूपेश व सिंहदेव : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और भूपेश कैबिनेट के दिग्गज मंत्री सिंहदेव शामिल हुए। बंद कमरे में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का जवाब कैसे दिए जाए। इस पर चर्चा की गई। कार्यालय में जिस कमरे में यह बैठक आयोजित है वहां से एक तस्वीर भी सामने आई जिसमें मुख्य कुर्सी पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बैठे हैं, पुनिया की दाहिनी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बाएं तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बैठे हुए दिखे।