Friday, November 8, 2024
Homeखेलसचिन तेंदुलकर को मिली कमान, लगातार दूसरी बार चैंपियन बनेगा हिंदुस्तान

सचिन तेंदुलकर को मिली कमान, लगातार दूसरी बार चैंपियन बनेगा हिंदुस्तान

खेल डेस्क। दिग्गज बल्लेबाज और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को कप्तान चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बार इंडिया लेजेंड्स को चैंपियन बनाने वाले सचिन एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं. बता दें सचिन की कप्तानी में भारत ने पहली रोड सेफ्टी सीरीज जीती थी. फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रनों से हराया था. फाइनल में युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाकर इंडिया लेजेंड्स को जीत दिलाई थी.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले लखनऊ, जोधपुर, कटक और हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे. पहला मैच लखनऊ में 10 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. (फोटो-एएफपी)रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले लखनऊ, जोधपुर, कटक और हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे. पहला मैच लखनऊ में 10 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. बता दें लखनऊ में 7 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद जोधपुर में पांच मैच होंगे. कटक में 6 मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले हैदराबाद में होंगे. लखनऊ और कटक में एक डबल हेडर मैच होगा. वहीं जोधपुर में 2 डबल हेडर होंगे. सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 सितंबर को होंगे. बता दें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन के साथ-साथ कई और पूर्व भारतीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. जिनमें इरफान पठान, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.