खेल

विराट का खराब फॉर्म जारी : ‘उनका दिन नहीं था…’, कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की उम्मीदों पर फेरा पानी

खेल डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को डेविड विली ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.  वैसे कोहली अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान काफी कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए और तीन बेहतरीन चौके जड़ चुके थे. तब सब को उम्मीद बंधी थी कि कोहली आज लॉर्ड्स में धमाल मचाने जा रहे हैं. कोहली के शॉट्स को देखकर सहवाग भी काफी प्रभावित थे और उन्हें भी लग रहा था कि यह कोहली का दिन हो सकता है. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘आज लगता है कि कोहली का दिन है.’ 

 

 

 

लेकिन कुछ ही देर में सहवाग की उम्मीदें टूट गईं. विली ने उन्हें एक ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर फंसा लिया. कोहली के आउट होने के बाद सहवाग ने लिखा, ‘यह  कोहली का दिन नहीं था.’

 

 

 

 

 

 

विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पांच पारियों में सिर्फ 59 रन बना पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज में दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर वह 16 रन बनाकर चलते बने.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button