Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में हुआ ग्रैंड वेलकम....ढोल बजाकर नाचे, बरसाए...

वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में हुआ ग्रैंड वेलकम….ढोल बजाकर नाचे, बरसाए फूल…

रायपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से शुरू हो गई है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद ये ट्रेन वहां से हर एक स्टेशन पर रुकती हुई आई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर स्टेशन में भाजपा के लोगों और नेताओं ने ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन की एक झलक पाने के लिए स्टेशन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वंदे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच 413 किलोमीटर का सफ र महज साढ़े 5 घंटे में पूरा करेगी। वंदे भारत ट्रेन के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। लोग ढोल बजा जमकर नाचे। ट्रेन पर फूल बरसाए गए। राजनांदगांव ट्रेन पहुंचने पर लोगों को दोहरी खुशी मिली। एक तो देश की सबसे तेज ट्रेन छत्तीसगढ़ के हिस्से में आई और दूसरा राजनांदगांव में इस ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया। इस खुशी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम भाजपाई भी पहुंच गए। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में चलेगी। इससे पहले वंदे भारत ट्रेन को नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। वहां से ट्रेन दोपहर करीब 1.30 बजे राजनांदगांव पहुंची। इस दौरान लोग ट्रेन में भी चढ़ गए और सेल्फ ी ली। यह ट्रेन बिलासपुर से चलकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए नागपुर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसके बाद बिलासपुर से नागपुर के बीच का सफ र साढ़े पांच घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे पहले, अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी।

भारी संख्या में पहुंचे लोग लेते रहे सेल्फी : वंदे भारत ट्रेन की एक झलक पाने के लिए दुर्ग स्टेशन में भारी भीड़ मौजूद थी। लोग इसकी एक झलक पाने के लिए आतुर थे। जैसे ही ट्रेन आई लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। कई लोग सेल्फ लेते दिखे तो बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में बैठकर अगले स्टेशन तक गए। ट्रेन की सुविधा और खूबसूरती को देख सभी लोग इसे भारतीय रेल का मील का पत्थर बता रहे हैं

वंदे भारत ट्रेन को देखने पहुंची लोगों की भीड़ और भाजपा नेता

जानिए, बिलासपुर से नागपुर का किराया….आईआरसीटीसी ने चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए अलग-अलग किराया तय किया है, जो सामान्य ट्रेनों से चार गुना अधिक किराया है। ट्रेन में चेयरकार का बिलासपुर से नागपुर का किराया सेंकेड क्लास एसी के बराबर 1070 रुपए तय किया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में बिलासपुर से नागपुर तक सफ र तय करने के 2045 रुपए है। इसी तरह वंदेभारत ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर तक चेयरकार के लिए 470 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 905 रुपए किराया तय किया गया है। यात्रियों को बिलासपुर से दुर्ग के लिए 635 और 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए 690 और 1265, बिलासपुर से गोंदिया के लिए 865 और 1620 रुपए खर्च करने होंगे।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया वंदे भारत का स्वागत।