Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़गरियाबंदलंबे समय से बीमार था तेंदुआ, लीवर खराब होने की वजह से...

लंबे समय से बीमार था तेंदुआ, लीवर खराब होने की वजह से हुई मौत

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय में महीनेभर से वन्यप्राणी तेंदुआ की दहशत बनी हुई थी। इस बीच बीते सोमवार 28 फरवरी की शाम को मुख्यालय के नजदीक ग्राम भिलाई स्थित खेत में मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया था। मृत तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। मृत मादा तेंदुआ का मंगलवार को पोस्टर्माटम करने के पश्चात गरियाबंद वनमंडल स्थित नर्सरी में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। मली जानकारी के मुताबिक मादा तेंदुआ की मौत लीवर का पूरी तरह से खराब होने की वजह से बताया जा रहा है। खेत में मृत अवस्था में मिले मादा तेंदुआ को देख लोगों की भीड़ कई तरह के कयास लगा रहे थे। वहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे थे। लेकिन पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद मादा तेंदुआ की मौत का कारण स्पष्ट हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृत मादा तेंदुआ सब-एडल्ट थी, उसने अभी तक एक भी शावक को जन्म नहीं दिया था। जिसके बाद विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि यह वहीं तेंदुआ है या नहीं, जो पिछले दिनों पहाड़ी पर देखा गया था। वन विभाग को लोगों द्वारा बताया गया था कि इसके साथ दो शावक भी है। मालूम हो कि विभाग ट्रैक कैमरा के माध्यम से शावकों का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक ट्रैक नहीं हो पाया है। जिससे कि संशय की स्थिति बनी हुई है। वन परिक्षत्र अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि लोगों द्वारा दो शावक होने की बात कही जा रही है, इस बात का पता लगाने ट्रैक कैमरा के माध्यम से ट्रेकिंग किया जा रहा है, लेकिन अब तक ट्रैक नहीं हो पाया है। वन अमला भी तैनात किए गए हैं। मृत तेंदुआ वही है या नहीं, जो पिछले दिनों देखा गया था, यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता। कारण की मृत तेंदुआ सब-एडल्ट थी और जो पहा? पर देखे गए तेंदुआ के साथ दो शावक होने की बात कही जा रही है। इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुआ की मौत लीवर के खराब होने की वजह से हुई है। पशु चिकित्सक डॉ. तामेश कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत तेंदुआ का लीवर पूरी तरह से खराब हो गया था। हेपेटाइटिस बीमारी की वजह से वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। इस वजह से खाना भी नहीं खा पा रहा था।