बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलांतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चंद्रपुर-सरिया मुख्य मार्ग की बदहाल सड़क के बड़े बड़े गढ्डों की मरम्मत की जा रही है। मरम्मत के दौरान गढ्डों पर बीसी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। उसके बाद सड़क की रिनीवल किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बदहाल हो चुकी सड़क से निजात मिलेगी और उधड़ चुके डामर के जगह चिकनी सड़क पर वाहनें दौड़ेगी। इसके कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब रहे कि चंद्रपुर – सरिया मुख्य मार्ग की खराब स्थिति को लेकर अनेकों प्रदर्शन हो चुका है और निर्माण कार्य की भूमिपूजन एक वर्ष पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा तामझाम के साथ किया गया था। किंतु निर्माण शुरू होने के बजाय इस सड़क पर भारी वाहनों को चलाने की अनुमति दे ग ई थी। उस दौरान महानदी पुल को प्रतिबंधित करने का हवाला दिया गया। इतना ही नहीं प्रतिबंध हटने के बाद मामलू मरम्मत करा दिया गया जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश बढने लगा। यहां तक कि इस मामले में भाजपाइयों ने कंचनपुर के ग्रामीणों के साथ मिलकर बदहाल सड़क पर धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया था। पिछले माह विधायक प्रकाश नायक ने साल्हेओना में नया विद्युत वितरण केन्द्र व जे.ई. आफि स का उद्घाटन करने आए थे तो उस दौरान भी जल्द कार्य शुरू होने की बात कही थी। लेकिन अब जाकर ?इस सड़क के बड़े बड़े गढ्डों पर बीसी मटेरियल से मरम्मत कर समतलीकरण किया जा रहा है। गढ्डों को भरने की स्वीकृति 10 किलोमीटर के लिए हुई है। जिसमें रिनीवल कार्य भी होने है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम को देखते हुए रिनीवल कार्य कुछ दिनों बाद कराएं जाएंगे। फि लहाल इस बदहाल सड़क की गढ्डों से जल्द मुक्ति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
समतलीकरण के दौरान जिम्मेदार नहीं पहुंचे थे : दस किलोमीटर की इस कार्य के लिए ठेका कर्मियों के भरोसे छोड़ दिया गया था। ऐसे में छोटे छोटे गढ्डों को नजरंदाज कर दे रहे हैं। इसकी मानिटरिंग करने वाला कोई नहीं था। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर रहना जरूरी है। जबकि बुधवार शाम तक साल्हेओना बस स्टैंड सड़क के अगल बगल गढ्डों की डामर भराई का कार्य चल रहा था।
बारिश के बाद हुई थी स्तरहीन पैंचवर्क : तीन महीने तक भारी वाहनों के चलते सड़क की स्थिति जर्जर हो गई थी। इसकी भरपाई के लिए विभागीय पैंचवर्क कराया गया लेकिन स्तरहीन कार्य की वजह से पुराने गढ्डे पुन: उधड़ गये। अब इन्ही गढ्डों को समतलीकरण कार्य शुरू किया गया है।
क्या कहते हैं एसडीओ
चंद्रपुर से सरिया तक की 10 किलोमीटर के रिनीवल कार्य की स्वीकृति मिली है।? गढ्डों को समतलीकरण किया जा रहा है। मौसम व डिजाइन के हिसाब से रिनीवल कार्य जल्द शुरु करा दी जाएगी। आज सुबह कटंगपाली साइड देखने गया था।
सत्येन्द्र साहू, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सारंगढ़।