Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर एमआईसी की बैठक आज, आधा दर्जन एजेंडों पर लगेगी मुहर

रायपुर एमआईसी की बैठक आज, आधा दर्जन एजेंडों पर लगेगी मुहर

रायपुर। रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक कल 19 अगस्त दोपहर 12 बजे नगर निगम मुख्यालय के एमआईसी कक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक में जनहित से जुड़े आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद एमआईसी की मुहर लगेगी। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रमुख रूप से तेलीबांधा के पास स्थित अवंति तालाब का सौंदर्यीकरण और गार्डन निर्माण, एक हजार अतिरिक्त सफाईकर्मियों को प्लेसमेंट पर रखने संबंधी प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाया जा रहा है। इसके अलावा फिल्टर प्लांट के ऑपरेशन मेंटनेंस प्रस्ताव, गरीबों के पेंशन प्रकरण, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग शुल्क के साथ बड़े बकाएदार कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड करने का प्रस्ताव आएगा। बता दें कि अवंति तालाब के सौंदर्यीकरण व आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग की ओर से करीब 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। दूसरी ओर होर्डिंग व मोबाइल टॉवर का करीब 7 करोड़ रुपए लंबित है। भुगतान करने में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रही। नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग इन कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए प्रस्ताव एमआईसी में भेजा है। राजधानी रायपुर के 70 वार्डो में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा, विधवा एवं वृद्धा पेंशन के लिए जोन कार्यालयों के जरिए एमआईसी की बैठक में चर्चा करने के लिए प्रस्ताव मिले है। जिस पर मेयर इन काउंसिल द्वारा विचार विमर्श करने के बाद पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों पर स्वीकृति दी जाएगी।