रायगढ़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी में दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर, महाकुंभ और जुरासिक पार्क की झलक

3 Min Read

14 से 18 अगस्त तक श्याम मंडल द्वारा किया जाएगा झांकी का प्रदर्शन 

रायगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी में इस साल ऑपरेशन सिंदूर, महाकुंभ और जुरासिक पार्क की झलक दिखाई देगी। इस बार पूरा आधूनिक अंदाज में कारीगर झांकी तैयार कर रहे है। 14 से 18 अगस्त तक श्याम मंडल द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस साल समिति की ओर से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम पांच दिनों के लिए होगा। शुभारंभ 14 अगस्त को शाम 4 बजे विशिष्टगणों की उपस्थिति में किया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव के लिए श्याम बगीची परिसर में दस हजार वर्ग फुट में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। जहां मनभावन स्वचालित झांकियां पंचमुखी गणेशजी, कृष्ण द्वारा माखन चोरी, अशोक वाटिका,वीर बर्बरीक द्वारा शीश दान, हनुमानजी का सूर्य भक्षण, गौरा – गौरी पूजा, गोवर्धन पर्वत धारण, दिव्य कुंभ स्नान, जुरासिक पार्क, राम दरबार, होलिका दहन, गंगा जी का अवतरण, श्री कृष्ण द्वारा कंस वध, भगवान विष्णु जी की शेषशैय्या व विशेष आकर्षण आपरेशन सिंदूर की मनभावन झांकियां श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ लगाई जा रही है। इसी तरह मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल झूला, राधा कृष्ण झूला, वृंदावन की मनमोहक बांके बिहारीजी की दर्शन झांकियां लगेंगी। इस बार महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र फूल बंगला रहेगा व मंदिर को मनभावन फूलों से सजाकर फूल बंगला का भव्य रुप दिया जा रहा है। जिसे कोलकाता के कलाकार नवरुप दे रहे हैं और स्वचालित झांकियों को दुर्ग अंजोरा के कलाकार भव्यता दे रहे हैं। वहीं श्याम बगीची और श्याम मंदिर परिसर व क्षेत्र को हाई सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की दृष्टि से अपडेट किया गया है। दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरिकेट्स की सुविधा की गई है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड दिन व रातभर तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग के जवान भी अपनी सेवाएं देंगे। सफाई व्यवस्था में निगम के कर्मचारियों का भी योगदान रहेगा।

प्रभु श्रीकृष्ण का होगा अलौकिक श्रृंगार

16 अगस्त की अर्द्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा व भजन कीर्तन व मधुर गीत के साथ 56 भोग व माखन मिश्री का भोग लगाकर फूलों की वर्षा से भगवान श्री कृष्ण का स्वागत व धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन आगामी 18 अगस्त को विशिष्टगणों की उपस्थिति में होगा। पांच दिवसीय ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के ऐतिहासिक व यादगार आयोजन को भव्यता व सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, नरेंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गजेन्द्र गर्ग, पवन शर्मा आरटीओ, संजय अग्रवाल, अनिल गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं

TAGGED:
Share This Article