रायपुर। राजधानी रायपुर में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां खाना बनाने की मामूली विवाद पर दोस्त ने ही अपने दोस्त की हथौड़ा कर जान ले ली। घटना उरला थाना इलाके का है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, छग बिलासपुर के बिल्हा इलाके के उमरिया गांव से काम की तलाश में मृतक रंजीत महिलाने 22 साल, आरोपी बलराम कुर्रे 23 साल और आकाश घृतलहरे 19 साल रायपुर के उरला इलाके में पहुंचे थे। तीनों एक फैक्ट्री में श्रमिक का काम करने लगे। तीनों दोस्तों ने किराए का कमरा लेकर एक साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि रंजीत और बलराम के बीच खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ। आकाश ने दोस्तों को समझाया और खुद खाना बना कर खिलाया। तब जैसे तैसे झगड़ा शांत हो चुका था। इसके बाद काम करने आकाश फैक्ट्री चला गया। उसकी नाइट शिफ्ट थी। कमरे पर रंजीत और बालाराम कुर्रे थे सुबह जब आकाश काम से लौटा तो उसने देखा कि कमरे में रंजीत की लाश पड़ी हुई है। कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था, जैसे दो लोगों के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई हो। जमीन पर खून था। उसने फौरन उरला पुलिस स्टेशन में इस बात की खबर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो आकाश ने बालाराम के साथ रंजीत की लड़ाई की बात बताई। आसपास के इलाके में छानबीन के दौरान बालाराम एक कैंटीन में बैठा मिला। उसने बताया कि आपसी झगड़े की वजह से बदला लेने की नीयत से उसने हथौड़ा मारकर हत्या की है।
करने लगा एक्टिंग : पुलिस ने पूछताछ के लिए बालाराम कुर्रे को थाने लेकर गई। तो उसने इधर-उधर की बातें करना शुरू कर दिया। कभी कहता था वो गांजे के नशे में है उसे कुछ नहीं पता, तो कभी पुलिस को धमकाने लगता। वो ऐसा व्यवहार ऐसा करने लगा जैसे उसका मानसिक संतुलन ठीक ना हो वह खुद को नशे में दिखाकर बचने की कोशिश करने लगा। मगर कुछ देर बाद उसका ड्रामा खत्म हुआ और उसने हत्या की बात कबूली।