Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़अंबिकापुरयूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टरों...

यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टरों को दिए कड़ी कार्रवई करने के निर्देश

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश भर में मिल रही यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर कलेक्टरों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़, अंबिकापुर, कांकेर, महासमुंद समेत कई जिलों से यूरिया की कालाबाजारी बड़ी मात्रा में करने की शिकायतें आ रही हैं। इस पर शनिवार को खाद्य मंत्री भगत अम्बिकापुर स्थित विभिन्न निजी उर्वरक विक्रेता संस्थानों तथा सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण कर रासायनिक उर्वरकों के भण्डारण एवं वितरण की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री श्री भगत ने निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों को किसानों को हर हाल में रासायनिक उर्वरक विशेषकर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस साल बीते वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरक विशेषकर यूरिया का भण्डारण हुआ है। इसके बावजूद भी किसानों को यूरिया के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार सहकारी समितियों से यूरिया खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी समिति में यूरिया उपलब्ध नहीं है तो आस-पास की सोसायटियों से मंगाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

समितियों में पहुंच गए मंत्री: मंत्री भगत ने भारतमाता चौक के पास विजय ट्रेडिंग, प्राथमिक तिलहन उत्पादक सहकारी समिति तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नमनाकला का निरीक्षण कर भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली। उन्होंने निजी उर्वरक विक्रेताओं से खाद क्रय करने वाले किसानों से भी चर्चा की। इस मौके पर उप संचालक कृषि को बिना क्रेडिट कार्ड धारी किसानों को खाद लेने में हो रही दिक्कत का भी समाधान करने के निर्देश दिए गए। किसानों का क्रेडिट कार्ड तत्काल बनवाने के भी निर्देश दिए गए।