रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम 4 बजे बरसात का त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ के धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और बालोद और इससे लगे हुए एक-दो जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। जबकि राजधानी रायपुर, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, कबीरधाम (कवर्धा), बेमेतरा, बलौदाबाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, नारायणपुर और बीजापुर व उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
यह सिस्टम है सक्रिय : रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, झाड़सुगुड़ा, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से गुजरात का उत्तर महाराष्ट्र होते हुए 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका विदर्भ से उत्तर तटीय तमिलनाडु तेलंगाना तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में कल दिनांक 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।