Thursday, November 7, 2024
Homeखेलमारने का मूड नहीं हो रहा... फिर अगली ही बॉल पर चलता...

मारने का मूड नहीं हो रहा… फिर अगली ही बॉल पर चलता बना ये तूफानी बल्लेबाज, देखें वीडियो

खेल डेस्क। विश्व क्रिकेट के नए 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी की हर कोई दीवाना हो चुका है। भारतीय क्रिकेट के इस नए सितारे की बड़े-बड़े क्रिकेटर इनकी बेजोड़ बल्लेबाजी की मुरीद हो चुके। पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज की बल्ले से रनों की आग उगल रहा। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में भी सूर्या का जलवा देखने को मिला। सू्र्या ने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अर्धशतक बनाने के बाद सूर्या ने साथी प्लेयर अक्षर पटेल से कहा कि उन्हें अब गेंदों को मारने का मूड नहीं हो रहा है। सूर्या की ये बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। अगली बॉल पर सूर्या आउट भी हो गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे। जिसमें सूर्या के 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है। उन्होंने अपनी 33 बॉल की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम सात विकेट पर 186 रनों का विजयी स्कोर खड़ा करने में सफ ल रही। अपने पूरे पारी के दौरान बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और उन्होंने बहुत सारे पैडल और स्वीप शॉट्स खेलकर पचासा पूरा किया। अर्धशतक बनाने के बाद सूर्या ने साथी प्लेयर अक्षर पटेल से कहा कि यार अब गेंदों को मारने का मूड नहीं हो रहा है। सूर्या की ये बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। खास बात यह है कि इसके ठीक बाद सूर्या अपना विकेट गंवा बैठे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

वेस्टर्न AUS के खिलाफ भी किया था कमाल : वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मुकाबले में जब भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. तब सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. फिर दूसरे मैच में उनका नहीं खेलना भारतीय टीम को भारी पड़ गया था. सूर्या से टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.Suraykumar Yadavसूर्या का शानदार इंटरनेशनल रिकॉर्ड : 31 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए 34 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में सूर्या ने 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने यह शतक जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एवं आखिरी टी20 मैच में लगाया था. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या ने 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले.