रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधासनसभा से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फि र विवादों में हैं। इस बार मोहतरमा लोगों को गाली देते दिख रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। वीडियो के वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर बरस रहे। दरअसल विधायक ने आम लोगों को हड़काने के चक्कर में उन्हें अपशब्द कहे। दरअसल, पूरा मामला पलारी के ग्राम दतान में गुरुवार रात को आयोजित मातर उत्सव का है। कार्यक्रम में पहुंची विधायक मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दे रहीं थी। तभी कुछ लोग हंगामा करने लगे। इससे विधायक मैडम नाराज हो गई। उन्होंने अपना आपा खो दिया और कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस और भाजपा में परदेशी लोग आकर विधायक रहे, तब तो विरोध नहीं किया। परदेशियों की तलवे चाटते रहे। इसके बाद उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। आपा खोने का एहसास कार्यक्रम के अंत में हुआ और उन्होंने अपनी बहन-बेटी समझकर माफ कर देने की बात कही। यह पहली दफ ा नहीं जब शकुंतला विवादों से घिरी हैं, इसमें पहले भी आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ वे उलझ पड़ी थीं। उस दौरान भीड़ में विवाद के चलते कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए शकुंतला मौके पर पहुंची थीं और बातों बातों में आईपीएस अंकिता शर्मा और विधायक शकुंतला साहू के बीच बहस ने तूल पकड़ लिया था। विधायक ने अफ सर को ये तक कह दिया था कि मैं तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला दूंगी।
जैसा वृक्ष वैसा फल— कसडोल की कांग्रेसी विधायिका शकुंतला साहू की भाषा देखिए कितने अच्छे संस्कार है? @BJP4CGState @drramansingh @bhupeshbaghel @ShakuntalaSahu0 @AjayBSingh1976 @gyanendrat1 @rashmidTOI @SakalleyTanmay @yagnyawalky @thealokputul @ArunSao3 pic.twitter.com/p6TkW7OY5q
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) November 4, 2022