Friday, November 8, 2024
Homeस्वास्थ्यमंकीपॉक्स के खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिख...

मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिख किया आगाह, रोकथाम के लिए दिए ये निर्देश

न्यूज डेस्क. दुनिया में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को ही राज्यों को मंकीपॉक्स को लेकर आगाह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है और मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि भारत में लगातार मंकीपॉक्स को लेकर विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। कुछ दिन पहले ही यूपी से लेकर केरल तक में कुछ लोगों में इसके लक्षण देखे गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक इसके केसों की पुष्टि नहीं हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, मंकीपॉक्स पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग है और इसके लक्षण चेचक के मरीजों के जैसे होते हैं।

क्या हैं सरकार के निर्देश : स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि राज्यों को पॉइंट ऑफ एंट्री यानी जिन भी जगहों से लोग आ रहे हैं, वहां चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन जगहों पर बीमारी की निगरानी वाली टीम से लेकर डॉक्टरों तक की तैनाती के लिए कहा गया है। साथ ही जिन लोगों में लक्षण पाए जाएं, उनकी जांच के साथ उनके संपर्क में रहने वालों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार ने कहा है कि राज्यों में आने वाले ठिकानों पर टेस्टिंग और निगरानी भी बढ़ाने की जरूरत है। मरीजों को आइसोलेट करने के साथ उनके इलाज की व्यवस्था भी तुरंत की जाए। उनकी समय-समय पर निगरानी कर ठीक होने तक इलाज जारी रखा जाए, ताकि किसी को भी मृत्यु से बचाया जा सके।