सरिया। रायगढ़ जिले के सरिया मण्डल भाजपा परिवार ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व विधायक, संसदीय सचिव, अध्यक्ष बेवरेज कार्पोरेट व जशपुर के लाल स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। बता दें कि युद्धवीर सिंह जूदेव उर्फ छोटू बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बैंगलोर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। उनके पुण्य स्मरण को साझा करते हुए भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने शोक सभा में कहा कि सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि युद्धवीर जैसे दमदार, धुरंधर और अनूठे राजनेता अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने बताया कि यह दुख तो जशपुर परिवार में विगत 10 वर्षो से लगातार चला आ रहा है।
शत्रुंजय के बाद कुमार साहब के माताजी फिर कुमार साहब और अब छोटू बाबा का जाना मन के भीतर पीड़ा दे रहा है। महज 21 साल की उम्र में जनपद अध्यक्ष 26 साल में विधायक तो 27 में संसदीय सचिव रहे छोटू बाबा युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक रहे और उनका भारतीय जनता पार्टी के प्रति अविस्मरणीय योगदान कभी भुलाए नहीं जा सकते उनके चले जाने से जशपुर जिला व प्रदेश में जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भर पाना इतना सहज नहीं है।
शोक सभा को सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण सराफ, जिला भाजपा सह संवाद प्रमुख कैलाश पण्डा, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य सेवकराम पटेल, मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, मण्डल भाजयुमो प्रभारी जुगल किशोर अग्रवाल, भाजयुमो अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्राही ने उनके सानिध्य में बिताए पल को याद किया और कहा कि हम कितना जियें ये मायने नहीं रखता बल्कि मायने रखता है कि हम कैसे जिएं। भाजपा के प्रति आज जो युवाओं का रूझान काफी हद तक बढ़ा है उसमें छोटू बाबा का अहम योगदान रहा है। छोटू बाबा का अद्भुत व्यक्तित्व,अकथनीय बड़प्पन और आत्मीयता का भाव उनके स्वभाव का सहज हिस्सा था। हमने एक ऐसे युवा को खो दिया है जो धर्म युद्ध के लिए अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे। सभी उपस्थित महानुभावों ने स्व. युध्दवीर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस दौरान मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, पूर्व मण्डल भाजपा अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, जनपद सदस्य सुखदेव दुआन, सौदागर यादव, राधाकांत देहरी, ब्रजेश नायक, पवन साहू, आनंद सा, ईश्वर साहू, चतुर सिदार, सत्यवान मनहर, शत्रुघन प्रधान, प्रफुल्ल साहू, शंभूनाथ प्रधान, अजय बैरागी, विष्णु नायक समेत अन्यान्य जन मौजूद थे।