बरमकेला। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर आस्था का केंद्र रुप में चिन्हित प्रसिद्ध राधा माधव मंदिर लेन्धरा में बुधवार को व्यंजन द्वादशी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी को 56 प्रकार के भोग अर्पण की गई. अंचल के लेन्धरा स्थित इस मंदिर में 1993 से राधा माधव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिर में चौबीसों घंटे अखंड हरि नाम संकीर्तन अनवरत रूप से चलाया जा रहा है. साथ ही अखंड ज्योत भी जलाई जा रही है. वैसे तो साल भर अलग अलग तिथियों में भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की साज – श्रृंगार कर पूजन किया जाता है. अगहन माह की द्वादशी को व्यंजन द्वादशी महोत्सव के रूप में मनाने का विधान है ऐसे में बुधवार दोपहर को इस मौके पर 56 प्रकार के मिष्ठान, पकवान, फल, व्यंजन आदि बनाकर मंत्रोच्चारण के भोग भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी को अर्पण किया गया. इसके पहले एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकालने कर 108 ध्वज के साथ मंदिर की हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की. व्यंजन द्वादशी महोत्सव के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास के श्रद्धालूगण पहुंचे थे और दिन भर मेला जैसा नजारा रहा. बाद में मंदिर के पदाधिकारियों ने सभी व्यंजनों का प्रसाद रुप में वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, रुपचंद अग्रवाल, नित्यानंद पटेल, गोरेलाल पटेल, चक्रधर पटेल, संकर्षण मालाकार, खीरसागर साहू, सरोज साहू, अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
चौबीस घंटे गीता पाठ हुआ : एक दिन पहले मंदिर में गीता जयंती के मौके पर चौबीस घंटे अखंड गीता पाठ का आयोजन रखा गया था. गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को फल बांटी गई थी. दूसरे दिन छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ.