Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेरोजगारों को रोजगार का अवसर: तीन महीनों के लिए संविदा पर छत्तीसगढ़...

बेरोजगारों को रोजगार का अवसर: तीन महीनों के लिए संविदा पर छत्तीसगढ़ में 4143 पदों पर डॉक्टरों-नर्सों-टेक्निशियन की होगी भर्ती, प्रदेश के सभी सीएचएमओ को जारी हुआ आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी व अच्छी  खबर है। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों की कमी हो गई है। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार संविदा पर 4143 पदों पर भर्तियां करने जा रही है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदंडों और कलेक्टर दर पर तीन महीने की संविदा पर होगी। इनकी नियुक्तियों का खर्च राज्य आपदा मोचन निधि और कोविड-19 नियंत्रण के लिए दी गई दूसरी निधियों से किया जाएगा। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। आदेश मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भर्ती का निर्देश भेज दिया। कहा गया है कि निर्धारित मापदंडों के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराएं।

इन पदों पर होगी भर्ती

पद नाम संख्या
चिकित्सा अधिकारी 49
डेंटल सर्जन 25
आयुष चिकित्सा अधिकारी 50
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 31
स्टाफ नर्स 1624
लैब टेक्निशियन 614
एएनएम 240
एमपीडब्ल्यू 210
वाहन चालक 24
डाटा एंट्री ऑपरेटर 312
टेलिफोन ऑपरेटर 15
चतुर्थ श्रेणी 949