Friday, October 18, 2024
Homeएक्सक्लूसिवबारिश ने घर को किया नेस्तानाबूद, किताबें भी भीगी, बीजापुर की छात्रा...

बारिश ने घर को किया नेस्तानाबूद, किताबें भी भीगी, बीजापुर की छात्रा को रोते देख गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने कहा आंसू पोंछ ले बहन…किताबें भी नयीं होंगी..घर भी नया होगा

रायपुर। रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर दिल जीतने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल में हर किसी का दिल जीता है। अब गरीबों के इस मसीहा का मददगार हाथ छत्तीसगढ़ तक आ पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हुई है। खासकर बीजापुर, सुकमा इलाके में बारिश ने तबाही मचाई है। इससे लोगों की फसलें तो खराब हुई साथ-साथ ही लोगों के घरों को भी नेस्तानाबूद कर दिया। 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात आये बाढ़ की वजह से बीजापुर जिले के कोमला पंचायत में रहने वाली अंजलि कुडियम का घर लगभग जमींदोज हो गया। नेस्तानाबूद हुए घर को देखकर तो नहीं मगर बांस की बनी टोकरी में रखी हुईं अपनी भीगी हुई पुस्तकों को देख इस आदिवासी बच्ची के आंखों में आंसू आ गए। किसी ने इस मंजर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मुकेश चंद्राकर नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया तो बॉलीवुड़ एक्टर सोनू सूद ने ट्वीटर पर देखा तो उन्होंने अंजलि के वीडियो पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि आंसू पोंछ ले बहन…किताबें भी नयीं होंगी..घर भी नया होगा। फिर बुधवार की सुबह सोनू सूद की टीम ने स्थानीय लोगों से मोबाइल में संपर्क साधा और अंजलि से बातचीत की। अंजलि ने बीजापुर के स्थानीय मीडिया को बताया कि सोनू सूद की टीम की ओर से कहा गया है कि अब उसकी पढ़ाई का खर्च सोनू सूद उठायेंगे और घर भी बनाने में मदद करने का आश्वासन दिया है।