रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डोंगीपानी विकासखंड बरमकेला शशि कुमार बैरागी को जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से मुक्त कर दिया गया है। विदित हो कि शशि कुमार बैरागी सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डोंगीपानी विकासखंड बरमकेला जिला रायगढ़ द्वारा 16 नवंबर 2021 से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रह रहे थे, जिससे विद्यालय का अध्ययन अध्यापन कार्य प्रभावित होने के संबंध में उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया था। शशि कुमार बैरागी द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला को संबोधित कर 7 फ रवरी 2022 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। उक्त आवेदन में शशि कुमार बैरागी द्वारा पद से त्यागपत्र दिए जाने के संबंध में लेख किया गया था। तत्पश्चात श्री बैरागी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से सूचित कराया गया कि पद से त्यागपत्र हेतु शासन के नियमानुसार 1 माह पूर्व सूचना या 1 माह का वेतन शासकीय खजाने में चालान द्वारा जमा कर चालान की प्रति संबंधित कार्यालय में विधिवत प्रस्तुत करें, जिससे त्यागपत्र स्वीकार कर सेवा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यवाही की जा सके। शशि कुमार बैरागी द्वारा तत्सम्बन्धी किसी प्रकार का न तो जवाब प्रस्तुत किया गया और न ही कार्य पर उपस्थित होने संबंधी कोई पहल की गई। शशि कुमार बैरागी के अनाधिकृत अनुपस्थिति से विद्यालय का अध्ययन अध्यापन कार्य प्रभावित होने के कारण एवं निर्धारित समयावधि में किसी प्रकार का कोई प्रतिवाद उत्तर प्रस्तुत नहीं करने के कारण यह मानते हुए कि उन्हें अपनी प्रतिरक्षा एवं बचाव में कोई जवाब प्रस्तुत नहीं करना है तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव 18 अप्रैल 2022 के आधार पर शशि कुमार बैरागी सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डोंगीपानी विकासखंड बरमकेला रायगढ़ को उनके द्वारा प्रस्तुत त्याग पत्र हेतु आवेदन 7 फरवरी 2022 को आधार मानकर, त्यागपत्र स्वीकृत कर उन्हें सेवा से तत्काल मुक्त करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।
प्राइमरी को बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाकर चर्चा में आए : बरमकेला डोंगरीपानी शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़ाने के लिए सहायक शिक्षक एलबी शशि कुमार बैरागी चर्चा में आये थे। बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़ाने की खबर रायगढ़ दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद इन्हें पूरे देश विदेश में खूब प्रसिद्धि मिली। इन्हें देश के यूपी, आंध्रा समेत विदेशों से भी गिफ्ट मिले। राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इन्हें प्रोत्साहित कर सम्मानित किया।
फिर करने लगे ये काम : इस बीच शिक्षक शशि कुमार बैरागी स्कूल से अचानक गायब रहने लगे। खबर आने लगी कि उन्होंने लोगों को पतला करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी की दवाईयां बेचने लगे। इसके साथ उन्होंने कई शिक्षकों को साथ भी जोड़ा। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए वेलनेस की कोचिंग भी देने लगे, लेकिन इसके लिए उन्होंने स्कूल को पूरी तरह से त्याग दिया। राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ने ही सहायक शिक्षक शशि बैरागी की इस करतूत का पर्दाफाश किया। इसके बाद बरमकेला बीईओ ने मामले में संज्ञान लेकर नोटिस पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। आखिरकार आज डीईओ ने सेवा से मुक्त कर दिया।