Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़नगर निगम सामान्य सभा की रणनीति बनाने जुटे भाजपा पार्षद, पेयजल, सफाई...

नगर निगम सामान्य सभा की रणनीति बनाने जुटे भाजपा पार्षद, पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य के मुद्दों पर घेरने की बनी रणनीति,  नेता प्रतिपक्ष के नाम पर नहीं बनी सहमति, पार्टी तय करेगी

रायपुर। भाजपा पार्षद दल की बैठक में 6 नवंबर को होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में महापौर और उनके एमआईसी को घेरने के लिए तीन वरिष्ठ पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है।  एकात्म परिसर में हुई बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और 27भाजपा पार्षदो की उपस्थिति में रायपुर नगर निगम के द्वारा कएि जा रहे कार्यों को लेकर बात रखी गई। शहर में पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य के मामलों में की ता रही मनमानी को लेकर चर्चा की गई। पार्षद दल ने यह तय किया है कि सभी मुद्दों पर पार्टी अपनी बात सभा में दमदारी से रखेगी। शहर में चल रहे नलजल योजना के तहत सड़क किनारे खुदाई और अन्स मसलों पर भी चर्चा हुई। नगर निगम सामान्य सभा की बैठक के लिए नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पर रही है। इस संबंध में सामान्य सभा में ही पार्टी के द्वारा घोषणा कएि जाने की बात सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष के प्रबल दावेदार सूर्यकांत राठौर ने बताया कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। पार्टी को इस संबंध में निर्णय लेना है। आज की बैठक में सामान्य सभा में पार्टी की रणनीति कारे लेकर चर्चा की गई है। महापौर और उनके एमआईसी को कई मुद्दों में घेरा जाएगा। बताया गया है कि बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी की अध्यक्षता में हुई। सभी पार्षदों से बारी-बारी से चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष का नाम पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद उसी दिन ऐलान किउ जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व हुई सामान्य सभा की बैठक में भाजपा पार्षद दल ने नेताप्रतिपक्ष के बिना ही भाग लिया था, यह दूसरा मौका होगा जब नेता प्रतिपक्ष को लेकर संशय बना हुआ है।