Thursday, November 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़देशी जुगाड़ से उफनती नदी-नाले पार कर रहे ग्रामीण, देखें बारिश में...

देशी जुगाड़ से उफनती नदी-नाले पार कर रहे ग्रामीण, देखें बारिश में मौत से जंग लड़ने वालों का Video

सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश हो रही है. सीमावर्ती जिले सुकमा और बीजापुर में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण मौत से जंग लड़कर बारिश का सामना आए दिन कर रहे हैं. सुकमा से ऐसे ही हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें देशी जुगाड़ से ग्रामीण उफनते नदी-नाले पार करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों के लिए भले ही बारिश के दिनों में यह दिनचर्या का हिस्सा हो, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे वे खतरा मोल ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाले वीडियो आए हैं. जिले के पोंगाभेज्जी के एक वीडियो में एक ग्रामीण दम्पति अपने बच्चे को एक हांडी की मदद से नदी पार करवा रहे हैं. इसमें बड़ा खतरा है, लेकिन इन ग्रामीणों की मजबूरी भी है.