Friday, November 8, 2024
Homeखेलदादा नहीं करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, एक फैसले ने तोड़ा...

दादा नहीं करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, एक फैसले ने तोड़ा फैंस का दिल

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले थे लेकिन अब उनकी ये वापसी नहीं हो पाएगी. पूर्व भारतीय कप्तन ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में से नाम वापस ले लिया है. गांगुली ने आज तक को बताया है कि उन्होंने निजी कारणों और समय न रहने के कारण इस मैच में न खेलने का फैसला किया है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 16 सितंबर को इंडिया महाराज और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच होना है. ये मैच गांगुली के घर कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाना है. गांगुली के फैंस उम्मीद लगाए थे कि वह 10 साल बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज की वापसी देखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा.

 

 

दादा को करनी थी कप्तानी : गांगुली ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है, “हां, समय की कमी के कारण मैं इस मैच में नहीं खेल पाऊंगा. मैं सिर्फ चैरिटी वाले मैच में ही हिस्सा लेने वाला था.” गांगुली को इस मैच में इंडिया महाराज की कप्तानी करनी थी. इस मैच में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं. कोलकाता के फैंस को गांगुली के वापस बल्ला थामने का इंतजार था और वह इस मैच का मुख्य आकर्षण भी थे. इस मैच के टिकटों की भी भारी मांग थी. ये मैच एक प्रदर्शनी मैच होगा. इंडिया महाराज के सामने वर्ल्ड जाएंट्स की टीम है जिसकी कमान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन के हाथों में है.

 

 

2008 में क्रिकेट को कह दिया अलविदा : दादा की गिनती भारत के महानतम कप्तानों में की जाती है. इसके अलावा वह देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में भी शुमार हैं. गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था. यहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने खेल, कप्तानी से देश को आगे ले गए थे. उनकी कप्तानी में ही टीम ने 2003 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दे दी थी. 2008 में गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह बीते कुछ सालों से क्रिकेट प्रशासक की भूमिका में हैं. वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी रहे और अब बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं.

 

ऐसी है दोनों टीम 

इंडिया महाराजा : वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ, रीतेंदर सिंह सोढ़ी, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा.

 

वर्ल्ड जायंट्स : ऑयन मोर्गन (कप्तान), डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन, लैंडल सिमंस, ब्रेट ली, हर्शल गिब्स, जैक कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन.