खेल

तीसरे ओवर में ही तय हो गई थी RCB की हार! पूरी टीम पर भारी पड़ा जोस बटलर का प्रहार

खेल डेस्क। राजस्थान रॉयल्स  ने शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 में जबरदस्त जीत दर्ज की और आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बना ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना एक बार फिर टूटा है और टीम को अपने पहले IPL खिताब के लिए इंतज़ार करना होगा. बेंगलुरु के खिलाफ जोस बटलर का प्रहार काम कर गया और वह टीम के हीरो बनकर साबित हुए.  सिर्फ 158 का टारगेट देने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बॉलिंग करते वक्त शुरुआत से ही बैकफुट पर नज़र आई. राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त शुरुआत दिलवाई. जोस बटलर ने अपने तेवर पारी के तीसरे ओवर से ही दिखाने शुरू कर दिए थे, जब उन्होंने बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज के ओवर में कहर बरपाया था. जोस बटलर ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में लगातार 2 चौके और एक छक्का जमाया था. बटलर ने यहां से ही अपने इरादे बताए, क्योंकि वह अक्सर शुरुआत में धीमी शुरुआत करते हैं और बाद में तेज़ी से रन बटोरते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जोस बटलर ने पारी के शुरू से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की.

Jos Buttler, Mohammad Siraj (@IPL)

राजस्थान ने किस तरह तेज़ी से रन बटोरे यह इससे पता लगता है कि टीम ने पावरप्ले में ही 67 रन बना लिए थे और यशस्वी जायसवाल का विकेट खोया था. इसके बाद भी जोस बटलर का तूफान नहीं रुका, वह आखिर तक क्रीज़ पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पहुंचे. जोस बटलर ने अपनी पारी में 60 बॉल में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अगर मोहम्मद सिराज की बात करें तो वह क्वालिफायर-2 में सिर्फ 2 ही ओवर डाल पाए और इसमें ही उन्होंने 31 रन लुटवा दिए. जोस बटलर के प्रहार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिस्क नहीं लेना चाहा और मोहम्मद सिराज से ओवर ही नहीं करवाया. क्वालिफायर-2 की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में राजस्थान की टीम 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की लड़ाई गुजरात टाइटन्स से होगी.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button