Friday, November 8, 2024
Homeराजनीतिट्विटर पर भीड़ गए सीएम व पूर्व सीएम, डॉ. रमन ने कहा-...

ट्विटर पर भीड़ गए सीएम व पूर्व सीएम, डॉ. रमन ने कहा- भूपेश जी, एक झूठ छिपाने कितने झूठ बोलेंगे! मुख्यमंत्री का पलटवार- आप स्वस्थ हो जाइए, चलते हैं फिर दिल्ली

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच के मुद्दे को लेकर विवाद जारी है। अब इसी मुद्दे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ट्वीटर पर भीड़ गए। दोनों राजनेताओं में आज जमकर वार-पलटवार देखने को मिला। दरअसल, सीएम भूपेश दो दिन पहले दिल्ली दौरे पर गए थे। दिल्ली के लिए उड़ान भरने के पहले व लौटने के बाद एयरपोर्ट में मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी, सीबीआई जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों के प्रति हमारे मन में पूरा सम्मान है। लेकिन ईडी अब केवल गैर-भाजपा शासित राज्यों में छापेमारी करता है। ईडी भी छत्तीसगढ़ भी आता है, उन्होंने कहा कि एक तरफ नेशनल हेराल्ड मामले में पैसों का लेन-देन नहीं हुआ। इसके बाद ईडी उसकी जांच कर रही है। इधर, छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियां साढ़े छह हजार करोड़ गरीब लोगों का लूट कर भाग गईं। हमने कड़ी मेहनत करके 40 करोड़ वापस लिए हैं। बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह और उनका पूरा परिवार चिटफं ड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कोर्ट के आदेश पर डॉ. रमन के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अगर एफआईआर दर्ज की गई है तो ईडी जांच करे।

 

 

 

 

 

 

 

अब इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि- भूपेश जी, एक झूठ छिपाने कितने झूठ बोलेंगे! अब इधर-उधर की बातें छोडि़ए- सीधे चिटफ ंड की जांच पर आते हैं। आप मुख्यमंत्री हैं, केन्द्रीय वित्त मंत्री जी से ईडी से जांच के लिए समय मांगिए- जहां, जब, जैसे भी चलना है बताईए- मैं आपके साथ चलने तैयार हूं। बस अब और झूठ और बहाने नहीं! रमन सिंह के इस ट्वीट पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए लिखा कि- डॉक्टर साहब! आपके आग्रह के पहले ही मैंने 27.06.2022 को इस विषय पर प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है। जहां तक कार्रवाई का प्रश्न है, अब बात जब भाजपा के नेताओं की होती है तो मुलाकात से तो बात बनेगी नहीं, धरना देना होगा। मैं एफ आईआर की कॉपी निकलवा लेता हूँ, आप कोरोना से स्वस्थ हो जाइए, चलते हैं फिर दिल्ली। लगे हाथ केंद्र द्वारा बंद की गयी जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि को बंद न करने का अनुरोध भी कर लेंगे। तब तक एक मदद आप भी कर दीजिए और पुलिस थाने में एफआईआर लिखवा दीजिए कि आपके घर के पते का किसी अभिषाक सिंह ने दुरुपयोग किया है। इससे पनामा पेपर्स में जिस रमन मेडिकल स्टोर्स का नाम आया है उसकी भी जांच हो जाएगी। सीएम मैडम कौन है इसका पता बाद में चल जाएगा। सीएम के इस ट्वीट के बाद फिलहाल रमन सिंह का कोई जवाब नहीं आया है।