Friday, November 8, 2024
Homeखेलटी20 में जूनियर एबीडी ने मचाई तबाही, 57 बॉल में बना डाले 162...

टी20 में जूनियर एबीडी ने मचाई तबाही, 57 बॉल में बना डाले 162 रन, जड़ दिए 13 छक्के

खेल डेस्क। जूनियर एबीडी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने टी-20 क्रिकेट में एक कमाल की ऐतिहासिक पारी खेली है. साउथ अफ्रीका में चल रही CSA  टी-20 चैलेंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने यहां 57 बॉल में 162 रनों की पारी खेली और हर किसी को हैरान कर दिया. सोमवार को खेले गए टाइटन्स और नाइट्स के बीच मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने ये पारी खेली. टाइटन्स की ओर से ओपनिंग करने आए 19 साल के डेवाल्ड ने सिर्फ 57 बॉल में 162 रन बना दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के जमाए, यह रिकॉर्डतोड़ पारी देख सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी दीवाना बन गया. डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी के दमपर टाइटन्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 रन बनाए. ब्रेविस ने क्रीज पर आते ही अपना अटैकिंग गेम शुरू कर दिया था और इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने 18 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, फिर 35 बॉल में शतक जड़ दिया.

 

 

 

गेल के रिकार्ड तोड़ने का था मौका : ब्रेविस ने 162 रनों की पारी खेली, उन्होंने 284.21 की स्ट्राइक रेट से महज 57 गेंदों में ये रन बनाए. जिसमें 13 और इतने ही छक्के उनके बैट से निकले.  ब्रेविस अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे और आखिरी ओवर में जाकर आउट हुए. वरना उनके पास टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका था. टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. आपको बता दें कि 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार बैटिंग कर दुनिया में अपना नाम किया. इसके बाद उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में किया और ऑक्शन में उनपर करोड़ों रुपये खर्च किए. डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.

 

 

 

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
•    क्रिस गेल –  175 नाबाद (66 बॉल), 2013
•    एरोन फिंच – 172 (76 बॉल), 2018
•    एच. मसाकद्ज़ा – 162 नाबाद (61 बॉल), 2016

•    एच. जजाई- 162 नाबाद (62 बॉल), 2019
•    डेवाल्ड ब्रेविस- 162 (57 बॉल), 2022