Friday, November 8, 2024
Homeखेलटीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी को दिया यादगार तोहफा, वनडे सीरीज में...

टीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी को दिया यादगार तोहफा, वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ

खेल डेस्क। भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इंग्लिश महिला टीम को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी एक नहीं चली और पूरी टीम 153 रन पर सिमट गई. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत सधी रही थी और उसने 7.3 ओवर तक बगैर विकेट खोए 27 रन बनाए थे. इसके बाद रेणुका सिंह ने तीन विकेट लेकर इंग्लिश पारी की कमर तोड़ दी. झूलन गोस्वामी ने भी रेणुका का बखूबी साथ  निभाया और दूसरे एंड से कसी गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया. दोनों की बॉलिंग का नतीजा रहा कि इंग्लैंड की टीम ने पचास रन के भीतर ही चार विकेट खो दिए. फिर इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवाए जिसके चलते उसका स्कोर सात विकेट पर 65 रन हो गया.ऐसे में कप्तान एमी जोन्स और चार्ली डीन ने 38 रन जोड़कर मुकाबले में रोमांच पैदा करने की कोशिश की. जोन्स (28 रन) को रेणुका सिंह  ने आउट कर आठवां झटका दिया. यहां से चार्लोट डीन (47) ने इंग्लैंड को टारगेट तक पहुंचाने की नाकामयाब कोशिश की. चार्लोट को दीप्ति शर्मा ने मांकड़िंग आउट कर पारी समेट दी.

 

 

 

 

 

 

झूलन गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया : अपने अंतिम मुकाबले में झूलन गोस्वामी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाईं और पहली बॉल पर आउट हो गईं. जब झूलन बैटिंग करने क्रीज पर उतरीं तो इंग्लिश खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बाद में आउट होने के बाद भी पूरे मैदान पर यही नजारा देखने को मिला. बाद में झूलन गोस्वामी ने गेंद से कहर बरपाते हुए एलिस कैप्सी और केट क्रॉस को चलता किया. झूलन ने 10 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके.Image

स्मृति-दीप्ति ने खेली अर्धशतकीय पारी : इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया था. खास बात यह है कि टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर के साथ झूलन भी खड़ी थीं. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही 29 रनों के स्कोर तक चार खिलाड़ियों को खो दिया थ. इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर पारी को संभाला. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 79 गेंद में 50 रन की पारी खेली. मंधाना के आउट होने के बाद विकेट्स का पतझड़ फिर शुरू हो गया, जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई. दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 106 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे. स्मृति मंधान और दीप्ति के अलावा सिर्फ पूजा वस्त्रकार (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाईं. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। फ्रेया कैंप (24 रन पर दो विकेट) और सोफी एक्लेस्टोन (27 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.