रायगढ़। हर साल की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के वन विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महात्मा गांधी चौक से शुरू हुई। सबसे पहले यहां वन विभाग की एसडीओ और रेंजर ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद रैली की शुरूआत की गई। पर्यावरण को बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए गए।
रैली सुभाष चौक, सिग्नल चौक होते हुए पर्यावरण पार्क पहुंची। यहां लोगों के द्वारा फेंके गए प्लास्टिक और खाने के पैकेट को उठाकर वनकर्मियों के द्वारा साफ सफाई करते हुए डस्टबीन में डाला गया। इसके अलावा वन विभाग और अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा मिलकर पौधरोपण किया गया। यहां मिश्रित प्राजाति के पौधो को रोप कर उसे बचाने का संकल्प लिया गया।
हालांकि पर्यावरण दिवस के दिन पहले जागरूकता रैली में वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को भी शामिल किया जाता था, लेकिन इस बार वे नजर नहीं आए, लेकिन विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकालने की पंरपरा को जारी रखा और लोगों को एक अच्छा मैसेज दिया कि हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रह सके।
आज के कार्यक्रम में एसडीओ अमिता गुप्ता, रेंजर लीला पटेल, डिफ्टी रेंजर आरके सारथी, रेंगालपाली सर्किल प्रभारी दीनबंधु प्रधान, जुनवानी सर्किल प्रभारी, जामगांव सर्किल प्रभारी मधुसूदन बारिया, राम झरना प्रभारी गिटेश्वर पटेल, बंगुरसिया सर्किल प्रभारी प्रेमा तिर्की, वनरक्षक भूषण जांगड़े, वनरक्षक लाखन सिदार, वन रक्षक प्रतिमा गुप्ता, वन रक्षक पालू साहू, वन रक्षक राजेश के साथ ही काफी संख्या में विभाग के ऑफिस स्टाप और वनकर्मी मौजूद थे।