न्यूज डेस्क. महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
उज्जैन गए थे दर्शन करने : पुलिस के मुताबिक,ये दुर्घटना सकोली थाना क्षेत्र के मोहघाटा जंगल के पास हुई। निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने बताया कि बस में सवार तीर्थयात्री छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, जो कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में दर्शन के लिए गए थे। उज्जैन से वापस आते समय जब बस गुरुवार तड़के सकोली थाना क्षेत्र के मोहघाटा जंगल के पास पहुंची तो चालक ने रोड पर खड़े ट्रक को नोटिस नहीं किया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय बस तेज रफ्तार में थी, बस की स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के कारण बस का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर ही दो लोगों की मौत : निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने बताया कि हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होने बताया कि हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गए। मृतकों की पहचान रायपुर निवासी पुष्पांजलि रूपकुमार शर्मा (54) और बालोद के टेकेंद्रकुमार चंदूलाल चंद्राकर (36) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में घायलों को सकोली अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बारे में जांच की जा रही है।