Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमगरीबों का राशन सस्ते में खरीद कर ले जा रहे व्यापारी को...

गरीबों का राशन सस्ते में खरीद कर ले जा रहे व्यापारी को प्रशासन की टीम ने दबोचा, वाहन व भारी मात्रा में चावल जब्त

सूरजपुर। सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत गरीबों को बांटा जाने वाला चावल, कुछ मुनाफाखोरों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन चुका है। दुकानों से सांठ-गांठकर दलाल इसे खरीद रहे हैं, 16 से 18 रुपए में मिलर या थोक कारोबारियों को इसे बेचा जा रहा है। इसके बाद पॉलिश करवा कर उसी चावल को नए पैकेट में भरकर 28 रुपए तक बाजार में बेचा जा रहा है। सरकारी योजना के इस चावल को सिर्फ गरीब जरूरतमंद राशनकार्ड धारियों के लिए उपयोग किया जाता है। इसका व्यापारिक इस्तेमाल गैर कानूनी है। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आया है।  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अवैध खरीद-फरोख्त करते पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक एवं टीम के द्वारा केनापारा ग्राम पंचायत तेलाईकछार से मिनी ट्रक वाहन सीजी 15 एसी 2156 में 40 बोरा चावल जब्त किया गया। अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त चावल के संबंध में वाहन चालक शिवशंकर राजवाड़े तथा गल्ला व्यापारी मामन कुमार अग्रवाल निवासी जयनगर से पूछताछ किया गया। व्यापारी द्वारा बताया गया कि चावल ग्रामीणों से फुटकर खरीदी कर जमा किया का उल्लंघन करना पाते हुए वाहन सीजी 15 एसी 2156 तथा चावल 40 बोरी वजन 21.70 क्विंटल बाजार मूल्य 45570 रुपये जब्त किया गया। जब्त  वाहन पुलिस थाना जयनगर की अभिरक्षा में दिया गया।