रायपुर। करीब महीने भर के गैप के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा कल गुरूवार को फिर से शुरू हो रहा है। इस बार उनका ठिकाना बिलासपुर संभाग होगा। मुख्यमंत्री रायगढ़ जिले के रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भेंट-मुलाकात की शुरुआत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने चार मई को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सामरी विधानसभा से इस दौरे के पहले दौर की शुरुआत की थी। सरगुजा व बस्तर संभाग में उनका दौरा पूरा हो चुका है। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और ग्रामीण खेती में जुट गए। इसलिए इस पर ब्रेक लगा दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर लगा ब्रेक कल से हटेगा। मुख्यमंत्री सचिवालय ने जो शेड्यूल तय किया है। उसके मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 सितंबर को रायपुर से रवाना होकर रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां तीन गांवों में उनकी भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम तय है। जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ ब्लॉक के लोइंग जाएंगे। इसके बाद पुसौर ब्लॉक के नवापारा। इस दौरान रायगढ़ शहर में लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद 2 सितंबर को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद रायपुर लौट आएंगे। रायगढ़ जिला व पुलिस प्रशासन सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है।
रायगढ़ शहर में शाम को करेंगे रोड शो : शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ में हेमूकालानी चौक से चक्रधर चौक तक रोड शो करेंगे। जिसके पश्चात वे सर्किट हाऊस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। वे रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। अगले दिन 2 सितम्बर को सर्किट हाऊस में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा पत्रकार वार्ता लेंगे। जिसके पश्चात वे अपने अगले कार्यक्रम के लिए रायगढ़ से रवाना होंगे।