खेल डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने टी20 विश्व कप में टीम की हार के बाद इस्तीफा दे दिया है. अफगानिस्तान को सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से हरा दिया. इसके साथ ही अफगान टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहते हुए विश्व कप से बाहर हो गई. एडिलेड में शुक्रवार 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अनुभवी ऑलराउंडर नबी ने एक बयान जारी किया और टीम के प्रदर्शन के अलावा चयन समिति के साथ मतभेदों को भी अपने इस फैसले की वजह बताया. एशिया कप में दमदार प्रदर्शन करने के बाद विश्व कप में पहुंची अफगान टीम से कुछ रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद थी. ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि, इसमें बारिश की भी बड़ी भूमिका रही, जिसके कारण अफगानिस्तान के 2 मैच रद्द हो गए थे. इन दोनों मैचों से मिले 2 पॉइंट्स ही अफगानिस्तान के खाते में इस बार जुड़ सके. हालांकि, अपने आखिरी मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को लगभग पानी पिला ही दिया था, लेकिन करीब आकर टीम जीत से चूक गई.
टीम प्रबंधन व सेलेक्टर्स में मतभेद : विश्व कप के इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद मोहम्मद नबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक बयान जारी किया और पद छोड़ने का ऐलान किया. नबी ने कहा कि पिछले एक साल से टीम का प्रदर्शन उस स्तर पर नहीं था, जिसकी उम्मीद कप्तान को बड़े टूर्नामेंट में होती है. नबी ने सेलेक्शन कमेटी को भी लपेटा और कहा, ”पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस स्तर तक नहीं थी जिसे एक कप्तान चाहता है या जिसकी आवश्यकता एक बड़े टूर्नामेंट के लिए होती है। इसके अलावा पिछले कुछ दौरों में टीम मैनेजर, चयन समिति और मैं एक चीज को लेकर सहमत नहीं होते थे। इस प्रभाव टीम के संतुलन पर पड़ा।” नबी ने आगे लिखा, ”इन्हीं कारणों से उचित सम्मान के साथ तुरंत प्रभाव से मैं कप्तान के पद को छोड़ने की घोषणा करता हूं। जब तक टीम और प्रबंधन चाहेगी, तब तक मैं अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा। मैं आप में से हर एक को अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं। आप बारिश के बावजूद मैदान पर आए और हमारा समर्थन किया। आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है। आपकी तरह हम भी मैचों के परिणाम से निराश हैं।”
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) November 4, 2022
ऐसा रहा अफगान का सफर : अफगानिस्तान की टीम इस बार सीधे सुपर-12 में आई थी। उसके पांच में से दो मैच बारिश के कारण धुल गए। बाकी तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम महज चार रन से जीत से दूर रही। उसे सुपर-12 में इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने हराया। वहीं, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए।