Friday, November 8, 2024
Homeखेलइंग्लैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ की तैयारियां हुई...

इंग्लैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ की तैयारियां हुई पूरी, इस दिन भरेंगे उड़ान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के शीर्षक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ये दोनों खिलाड़ी शनिवार, 31 जुलाई यानी आज इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पर दोनों विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे।

दरअसल श्रीलंका दौरे पर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शॉ और यादव को आईसोलेशन में रखा गया था जिसके चलते इन दोनों के इंग्लैंड जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। हालांकि अब सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों ही खिलाड़ी आज इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

बता दें, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल थे। खास बात अब दोनों ही स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।

इस बीच सूर्यकुमार ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी है कि इंग्लैंड रवाना होने की तैयारियों में जरा भी कमी नहीं आई है। इस दौरान क्रिकेटर ने अपने बल्लेबाजी अभ्यास की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ साथ सामान पैक करने की फोटो भी शेयर की।

गौरतलब है, बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर गए स्क्वाड के तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद यादव और शॉ को विकल्प के तौर पर नामित किया था। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई शॉ और यादव के लिए इंग्लैंड की यात्रा करने की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन दोनों बल्लेबाजों को तीन-तीन कोविड ​​-19 परीक्षणों से गुजरना होगा। सभी टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।

इंग्लैंड में दस्तक देने के बाद इन दोनों ही खिलाडियों को दस दिन के लिए अनिवार्य तौर पर क्वॉरंटीन होना पड़ेगा। जिसके चलते यादव और शॉ 4 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।