रायपुर। आईपीएल 2021 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स 7 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। अहमदाबाद में टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में को 21 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में पृथ्वी शॉ का तूफान आया जिसमें कोलकाता तबाह हो गया। पहले ही ओवर में 6 चौके ठोककर पृथ्वी शॉ ने आसान जीत की नींव रखी। इस सीजन के पावरप्ले में सबसे अधिक 67 रन बनाए। वहीं 9वें ओवर में ही शॉ और धवन ने शतकीय साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई। पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल पर 82 और शिखर धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। KKR के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ऋषभ पंत (16 रन) को शिकार बनाया।
पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई: पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।
धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ा: शिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा 5508 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।
रसेल के टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे: आंद्रे रसेल आज 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 301वें मैच में छक्का लगाकर हासिल की। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन के मामले में रसेल के हमवतन क्रिस गेल ही टॉप पर हैं। उन्होंने 422 मैच में 13839 रन बनाए हैं।
पहले ओवर में पृथ्वी ने जड़े 6 चौके: पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लगातार 6 चौके लगाए। शिवम मावी के पहले ओवर में एक वाइड समेत 25 रन आए। ओवरआल आईपीएल के इतिहास मे यह तीसरा मौका है। जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में छह चौके लगाए। इसके पहले यह कारनामा सिर्फ दो बार हुआ था। वर्ष 2012 में अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 6 गेंदों में छह चौके लगाए थे। उन्होंने श्रीनाथ अरविंद को अपना निशाना बनाया था। इसके बाद