Friday, November 8, 2024
Homeखेलसौरव गांगुली ने छोड़ दिया BCCI अध्यक्ष का पद? अफवाहों पर आया...

सौरव गांगुली ने छोड़ दिया BCCI अध्यक्ष का पद? अफवाहों पर आया जय शाह का बयान

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. गांगुली ने अक्टूबर 2019 में इस पद को संभाला था. गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं. दरअसल, गांगुली बुधवार को ही एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे.’ सौरव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि इसी बीच जय शाह ने एएनआई से कहा कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

 

 

 

 

सौरव गांगुली ने BCCI की कमान संभालते ही 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ‘विज्जी’ के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे थे. बीसीसीआई प्रेसिडेंट की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी इस पद पर रहे. लेकिन 2014 में गावस्कर और शिवलाल दोनों अंतरिम अध्यक्ष रहे थे. एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.