रायपुर। दो महीने पहले शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर 10 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी समेत तीन बाइक, गैस सिलेंडर, टीवी समेत अन्य सामान जब्त किया है। इस वारदात को 5 आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसमें एक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि एक लुटेरे ने खुदकुशी कर ली है। इस मामले में आज शाम 5 बजे कंट्रोल रूम में रायपुर पुलिस खुलासा करेगी। जानकारी के मुताबिक, आरंग थाना क्षेत्र के कुल्लू गांव स्थित शराब दुकान में 13 अगस्त की तड़के करीब 3-4 बजे कुछ बदमाश घुस आए। उस समय दुकान की सुरक्षा में दो गार्ड अंदर ही सो रहे थे। बदमाशों ने दोनों गार्डों को जमकर पीटा और फिर बंधक बना लिया। इसके बाद दीवार में लगे लॉकर को उखाड़ लिया और अपने साथ लेकर भाग निकले। लॉकर में करीब 9-10 लाख रुपए थे। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। दोनों गार्ड से बयान लेने के बाद पुलिस हर एंगल पर लुटेरों की खोजबीन में लगी थी। दो महीने की लंबी तफ्तीश के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और 3 लुटेरे को दबोच लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में विजय मनहरे जो (महासमुंद पुलिस के कब्जे में है), विनोद डहरिया, देवभूषण पारधी और राजेश कुमार जांगड़े आरंग पुलिस के गिरफ्त में है। जबकि अग्रभूषण डहरिया फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका है। इन्हीं पांचों आरोपियों ने कुल्लू शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट के संबंध में आज शाम 5 बजे पुलिस विस्तृत रूप से जानकारी देगी।
Live Share Market