Sunday, October 13, 2024
Homeक्राइमशराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 10 लाख की लूट, लॉकर...

शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 10 लाख की लूट, लॉकर ही उखाड़ ले गए लुटेरे, आरंग थाना क्षेत्र की घटना

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान में लूट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने शराब दुकान में सो रहे दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पहले जमकर पीटा, उसके बाद 10 लाख रूपए लूट लिए। बदमाश शराब दुकान का लॉकर भी उखाड़ ले गए। आरंग पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रायपुर एसएसपी अजय यादव के मुताबिक आरंग क्षेत्र के कुल्लू गांव स्थित शराब दुकान में रोजाना की तरह दुकान की सुरक्षा में दो गार्ड अंदर सो रहे थे। गुरुवार तडक़े करीब 3-4 बजे तीन अज्ञात युवक घुस आए। लुटेरों ने पहले तो दोनों गार्डों को जमकर पीटा और उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद दीवार में लगे लॉकर को उखाड़ लिया और अपने साथ लेकर भाग निकले। पुलिस की माने तो लॉकर में करीब 10 लाख रुपए थे। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी सुबह घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय होने की संभावना: शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बताया है कि लुटेरे स्थानीय बोली और हिंदी में बात कर रहे थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय ही हो सकते हैं। हालांकि कई दफा आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए स्थानीय बोली का सहारा लेते हैं। बहरहाल पुलिस इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।