Sunday, October 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़विस सत्र के दौरान निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर...

विस सत्र के दौरान निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, 25 से 28 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर संचालक ने निकायों (नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) के अधिकारी और कर्मचारियों को अवकाश नहीं लेने का आदेश जारी किया है। बता दें आगामी 25 से 28 अगस्त तक विधानसभा सत्र चलने वाला है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर संचालक ने सभी संयुक्त संचालक, सभी नगर निगम आयुक्त और नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ को पत्र जारी करते हुए कहा है कि 25 से 28 अगस्त तक विस का मानसून सत्र आहूत किया गया है। इस दौरान प्राप्त होने वाले विस प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव, शून्यकाल के प्रश्न आदि का उत्तर समय-सीमा में शासन को भेजा जाना होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए सत्र के दौरान बगैर सक्षम स्वीकृति के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर न जाए और मुख्यालय से बाहर न रहें। अगर कोई बगैर सक्षम स्वीकृति के बाद भी अवकाश पर जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।