Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़परशुराम जयंती एवं स्थापना दिवस पर विप्र फाउंडेशन लगाएगा रक्तदान शिविर

परशुराम जयंती एवं स्थापना दिवस पर विप्र फाउंडेशन लगाएगा रक्तदान शिविर

रायगढ़। विप्र समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के द्वारा 1 मई रविवार को जिला चिकित्सालय में सर्व समाज के हित हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के महासचिव विजय शर्मा मार्बल ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाने का निर्देश दिया है। जिसके तारतम्य में जिला रायगढ़ शाखा भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह शिविर 1 मई रविवार को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित होगा। इसको लेकर विजय शर्मा ने बताया कि तैयारियां आरंभ कर दी गई है। युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह है।

 

विशेष अवसर है विप्र समाज के लिए :  विप्र फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर एवं विप्र फ ाउंडेशन के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर विप्र फाउंडेशन के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रायगढ़ में इसे सफल बनाने के लिएवरिष्ठ सलाहकार समिति के गौरीशंकर शर्मा, आईपी शर्मा, विमल शर्मा, बालमुकुन्द शर्मा, बलबीर शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, आनंद शर्मा, विजय बद्रीधाम, राजेश भारद्वाज, कैलाश शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा कापू, महेश शर्मा किरोड़ीमल नगर, शिव शर्मा, नीरज शर्मा जिंदल, संतोष शर्मा लायन, मनोज शर्मा, के मार्गदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा प्रमुख सलाहकार सुनील शर्मा, जिला महासचिव, विजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष – अजय शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष – अजय विक्की शर्मा, सचिव-पवन शर्मा, शशि शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य – सुनील मस्ता, अमित शर्मा, सुनील शर्मा, ईश्वर शर्मा, जयबीर शर्मा, संत कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनुप शर्मा, कमल शर्मा, आदित्य शर्मा, विशाल सारस्वत एवं पवन शर्मा आरटीओ, अजय शर्मा शहीद चौक, गोपाल शर्मा, आदि विप्र जनों के प्रयास से तैयारी जोरों पर हैं।