Tuesday, September 17, 2024
Homeक्राइमलापता एएसआई की सड़क में मिली लाश, नक्सलियों पर अगवा कर हत्या...

लापता एएसआई की सड़क में मिली लाश, नक्सलियों पर अगवा कर हत्या करने की आशंका

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के घोर नक्सली इलाके बीजापुर में लापता एएसआई की सड़क पर लाश मिली है। पुलिस नक्सलियों पर अगवा कर हत्या करने की आशंका जता रही है। जानकारी के मुताबिक, उसूल ब्लॉक के चेरामंगी गांव निवासी एएसआई नागैय्या कोरसा कुटरू थाने में पदस्थ थे। वह रोज की तरह रविवार शाम ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसके बाद थाने में मंगापेट्टा के पास लावारिस बाइक पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह एएसआई कोरसा की बाइक थी। पुलिस लापता एएसआई की तलाश कर ही थी। पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान भी चलाया गया। इस बीच सोमवार सुबह उनका शव कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जहां से एएसआई कोरसा की बाइक मिली थी, वहां जंगल में नक्सली मूवमेंट बहुत ज्यादा है। एएसआई को नक्सलियों द्वारा अगवा करते हुए किसी ने देखा नहीं, पर आशंका है माओवादियों ने ही उन्हें अगवा कर उनकी हत्या कर दी है।  किसी ने इस घटना को देखा नहीं, ऐसे में नक्सलियों पर अगवा करने और हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा है।