एक्सक्लूसिवक्राइमछत्तीसगढ़

रिश्वत मांगने वालों और भ्रष्टाचारियों की करें इन नंबरों पर शिकायत… रिश्वतखोरों को एसीबी पहुंचाएगी सलाखों के पीछे

रायपुर। यदि आपसे कोई अफसर या सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है। बिना पैसा लिए काम करने को तैयार नहीं है। उसको सबक सिखाने के लिए अब अफसरों के दरवाजे खटखटाने की कोई आवश्यकता नहीं है। जी हां, आप मोबाइल या कम्प्यूटर से अपने घर पर बैठकर ही उनकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पीड़ितों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन टीम तुरंत एक्शन लेगी और भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी। बता दें कि दो महीने पहले छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा ईओडब्ल्यू और एसीबी के पुराने अफसरों को हटाकर रायपुर एसएसपी रहे डीआईजी आरिफ एच शेख को दोनों विभागों की कमान सौंपी गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू का प्रभार मिलते ही उन्होंने अपनी नई टीम बनाई है जिसमें अपने भरोसेमंद अफसरों को शामिल किया है। आरिफ शेख की टीम इन दिनों फूल एक्शन मोड़ में है और भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई करने के लिए खुद का टोल फ्री नंबर 07712285002शुरू किया है। अब इस नंबर पर कोई भी शिकायत कर सकेगा। इस नंबर पर कोई भी सूचना दे सकता है। सूचना की तस्दीक करने का काम एसीबी का रहेगा। हालांकि शिकायत कोरी नहीं होनी चाहिए। शिकायतकर्ता का नाम एसीबी गुप्त रखेगी। एसीबी के अधिकारियों ने कहा है कि पीड़ित की शिकायत कोरी नहीं होनी चाहिए। वास्तविक पीड़ित की शिकायत पर ही कार्रवाई संभव है।

ईमेल से भी दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत: एसीबी की नई टीम लोगों को रिश्वत न देने के लिए जागरूक भी कर रही है। रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ शिकायत करने की अपील भी की जा रही है। इन दिनों लोगों के मोबाइल पर लगातार एसीबी की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें रिश्वत न देने की अपील करते हुए कहा जा रहा है कि राज्य व केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों के शासकीय सेवकों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, रिश्वत की मांग की शिकायत ईओडब्ल्यू व एसीबी रायपुर छग के फोन नंबर 07712285002 और ईमेल w.cg@gov.in पर कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button